IIFA Awards 2020: सलमान और जैकलीन पहुंचे भोपाल एयरपोर्ट

2020-02-03 85

आईफा अवार्ड्स आयोजन की घोषणा करने सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीज भोपाल पहुंच गए हैं। शाम 5 बजे मिंटो हॉल में प्रेस कांफ्रेंस की शुरुआत होगी। जिसमें सीएम कमलनाथ और आयोजक विज़क्राफ्ट के एंड्रे टिमिन्स, सब्बस जोसफ और विराफ सरकारी भी मौजूद रहेंगे। जहां आईफा आयोजन के लिए घोषणाएं की जाएंगी। यहीं पर कमलनाथ आईफा अवार्ड्स के लिए अपना पहला टिकट खरीदेंगे। आईफा अवार्ड दूसरी बार देश में और पहली बार मध्यप्रदेश में आयोजित किया जा रहा है।