निचले सदन में जब प्रवेश वर्मा चर्चा की शुरूआत करने के लिये खड़े हुए तब विपक्षी सदस्यों ने उनके खिलाफ ‘शर्म करो, शर्म करो’ के नारे लगाए . इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सदन से बाहर कही गई बातों को उठाकर कार्यवाही बाधित करना ठीक नहीं है, इससे गलत चलन शुरू हो जायेगा. उन्होंने कहा कि एक सदस्य के रूप में वर्मा को सदन में अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है.
इसके बाद भी शोर शराबा नहीं थमा. हंगामे के दौरान ही बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने सदन में राष्ट्रपति अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू की .इसके बाद कांग्रेस, डीएमके सहित कुछ विपक्षी दलों के सदस्यों ने सदन से वॉकआउट कर दिया.