रोंगटे खड़े कर देगा भूत : द हॉन्टेड शिप का ट्रेलर

2020-02-03 2,172

बॉलीवुड डेस्क. विक्की कौशल स्टारर हॉरर फिल्म भूत : द हॉन्टेड शिप का ट्रेलर रिलीज हो गया है। 2.50 मिनट के ट्रेलर में रोंगटे खड़े करने वाले विजुअल्स हैं। जिन्हें देखकर एक बार तो आपकी चीख ही निकल जाएगी। फिल्म भूत का डायरेक्शन भानु प्रताप सिंह ने किया है। फिल्म 21 फरवरी को रिलीज होने वाली है।