VIDEO: मुंबई के बांद्रा में अचानक निकल आए एक के बाद एक तीन अजगर, मचा हड़कंप

2020-02-03 1,496

snake-catchers-rescued-all-3-pythons-in-bandra-s-kala-nagar-area-mumbai

नई दिल्ली। मुंबई शहर के बांद्रा उपनगरीय इलाके में शुक्रवार की रात उस समय दहशत फैल गई जब अचानक से कुछ घंटों में एक के बाद एक तीन भारी भरकम अजगर निकल आए। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने अजगर निकलने की खबर स्नैक रेस्क्यू टीम को बुलाया गया। स्नैक कैचर्स ने तीनों अजगर इलाके से हटा और अपने साथ ले गए। बाद अजगरों को चिकित्सीय परीक्षण के बाद जंगल में छोड़ दिया गया।

स्नैक रेस्क्यू टीम के भागेश भागवत के मुताबिक, शुक्रवार रात में बांद्रा के कला नगर में अजगर दिखने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही उनकी टीम अजगर को पकड़कर थाने पहुंची थी कि तभी एक के बाद एक दो और अजगर मिलने की खबर उन्हें मिली। जिसके बाद टीम ने तीनों स्थानों पर जाकर अजगरों को पकड़कर पहले उनका मेडिकल कराया जाएगा फिर उन्हें वन विभाग की मदद से जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

Videos similaires