कोरोना वायरस पर बोले मंत्री सिलावट, कहा युद्धस्तर पर तैयारियां जारी, सभी के सहयोग की जरुरत

2020-02-03 105

कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट का बयान सामने आया है। पत्रकारों से चर्चा करते हुए मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश और प्रदेश में हाईअलर्ट है। वायरस से लड़ने और इससे बचाव के लिए जिला संभाग हर जगह युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है। साथ ही उन्होनें कहा कि सभी प्रदेशवासी सावधानी बरते, सीएम कमलनाथ ने भी यही अनुरोध प्रदेशवासियों से किया है। मंत्री सिलावट ने कोई भी संदिग्ध मरीज दिखने, या खुद बीमार होने पर टोल फ्री नम्बर 104 पर कॉल कर जानकारी देने की अपील की। उन्होनें कहा कि इस वायरस से सबको बचाना सरकार की प्राथमिकता है साथ ही कोरोना को लेकर सबको एक साथ आने की जरूरत है।

Videos similaires