झाड़ियों में छुपे बाघ ने की पर्यटकों पर हमला करने की कोशिश, वीडियो में देखें आगे क्या हुआ

2020-02-03 201

जंगल सफारी का मजा ही अलग है और खासकर जब आप शेर या बाघ जैसे बड़े जानवर का दीदार कर पाएं लेकिन क्या हो जब झाड़ियों में छिपा कोई बाघ आप पर हमला करने को तैयार बैठा हो। कुछ ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जहां सुबह की सफारी के दौरान कान्हा रेंज में श्रवण ताल के आसपास की झाड़ियों में छुपे बाघ ने पर्यटकों से भरी गाड़ी पर हमला करने की कोशिश की, बाघ को अपनी तरफ आता देख सैलानियों के पसीने छूट गए, सांसें हलक तक आ गई। लेकिन समय रहते ही गाइड ने बाघ को डराकर भगा दिया और अच्छी बात रही कि बाघ वाहन के करीब आने से पहले ही वापस चला गया।

Videos similaires