harmonica-stuck-in-mouth-of-tiktok-user-now-video-is-viral
कनाडा। अपने परिवार का मनोरंजन करने के लिए लोग ना जाने कितनी तरह के आइडिया अपनाते हैं, लेकिन हर बार वो सही हों, ऐसा जरूरी नहीं। कुछ ऐसा ही कनाडा में रहने वाली एक टिक-टॉक यूजर के साथ हुआ है। वह अपने चचेरे भाई का मन बहलाने के लिए माउथ ऑर्गन (हारमोनिका) से उसे संगीत सुना रही थी। लेकिन कुछ उलटा ही हो गया और वो खुद अस्पताल पहुंच गई। ये माउथ ऑर्गन इस लड़की के मुंह में फंस गया।