श्रावस्ती में लेखपाल और तहसीलदार की दबंगई आई सामने, लोग हुए परेशान

2020-02-02 3

श्रावस्ती के तहसील भिनगा के अंतर्गत ग्राम सभा टंडवा बनकटवा का मामला प्रकाश में आया है। जहां पीडित का आरोप है कि संतोष लेखपाल द्वारा तीन बार जमीन की पैमाइश करने के बाद जमीन पर मकान बनाने की अनुमति दी गई, वहीं दूसरी तरफ जब पीड़ित ने ईंट की दीवार का काम लगभग पूरा हो गया तो  दबंगों के साथ मिलीभगत कर बिना नोटिस दिए ही तहसीलदार और लेखपाल ने मजदूरों से अभद्रता की। इस संबंध में पीड़ित ने श्रावस्ती डी.एम. और मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है। लेकिन प्रशासन पूरी तरह मौन रहा। वहीं दूसरी तरफ जब एसडीएम से पूछताछ की गई तो उन्होनें जानकारी नहीं होने की बात कही। बेहरहाल अब देखना यह होगा कि इस मामले में क्या कार्रवाई की जाती है।


 

Videos similaires