Bihar CM and JD(U) chief Nitish Kumar on Saturday hold two election rallies in favour of the party candidates in Sangam Vihar and Burari assembly constituencies on Sunday. Nitish will, for the first time, share dais with Union home minister Amit Shah at an election rally.
8 फरवरी को दिल्ली में चुनाव होना है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार खत्म होने में अब केवल 5 दिन बचे है. ऐसे में हर पार्टी अपना जोर लगा रही है. एनडीए ने भी पूरी ताकत झोंक दी है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी आज चुनावी समर में उतर रहे हैं. नीतीश कुमार बुराड़ी में एक जनसभा में अमित शाह के साथ मंच साझा करेंगे. बता दें कि दिल्ली में पूर्वांचल के वोटरों को रिझाने के लिए बीजेपी ने जेडीयू को दो सीटें दी हैं। संगम विहार और बुराड़ी में जेडीयू मजबूत दावेदारी पेश कर रही है। नीतीश कुमार रविवार को दोनों जगह रैली करेंगे।
#DelhiElection #NitishKumar #AmitShah