1 फरवरी की सुबह एयर इंडिया का बी747 विमान चीन में कोरोनावायरस से प्रभावित वुहान शहर से 324 भारतीय नागरिकों को लेकर भारत आया था. एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि विमान में राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल के पांच चिकित्सक और एक पराचिकित्सक कर्मी सवार थे. इसके बाद भारत ने 2 फरवरी को 323 भारतीय और मालदीव के 7 नागरिकों को वुहान से एयरलिफ्ट किया.