इंदौर से बड़ी खबर: CAA, NPR व NRC का खुला समर्थन करने की वजह से इंदौर में भाजपा नेता व हज कमेटी के पूर्व चेयरमैन इनायत हुसैन के चेहरे पर पोती गई काली स्याही, चप्पलों से हुई पिटाई।
दरअसल भाजपा नेता व हज कमेटी के पूर्व चेयरमैन इनायत हुसैन ब्।।ए छत्ब् व छच्त् का समर्थन कर इसकी जानकारी देने आये थे। इस बात से खफा एक व्यक्ति ने उनके चेहरे पर काली स्याही पोत दी। इसके बाद उनकी जूते से जमकर पिटाई कर दी।