प्रदेश की पहली फुल मैराथन में दौड़ा इंदौर

2020-02-02 247

इंदौर. मध्य प्रदेश की पहली फुल मैराथन रविवार सुबह इंदौर में आयोजित हुई। इस मैराथन में 42, 21, 10 और पांच किलोमीटर की चार कैटगरी में लगभग 20 हजार धावकों ने हिस्सा लिया। मैराथन के दौरान बोतलों और जूस के पैकेट वगैरह से शहर में गंदगी न हो इसलिए सफाई के विशेष इंतजाम किए गए थे।

Videos similaires