A video on Twitter is becoming increasingly viral. A langoor reached the police drill and kicked the policeman who was doing the drill. He kicked so hard that even the policeman lost balance and kept falling. This video is being liked a lot on Twitter. This video has been shared by IPS Pankaj Nain.
ड्रिल कर रहे पुलिस वाले को लंगूर के लात मारने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक लंगूर पुलिस ड्रिल में पहुंचा और ड्रिल कर रहे पुलिसवाले को पीछे से आकर अपने पैरों से जोर से धक्का मारता है. लंगूर ने इतनी जोर से धक्का मारा कि पुलिसवाले ने भी संतुलन खो दिया और गिरते-गिरते बचा.
#Langoor #PoliceVideo