Goddess Durga is worshiped on monthly Durgashtami. If the mother is worshiped by law, she is happy, fulfills all the wishes of the devotees. Monthly Durgashtami is on February 2, Sunday. Worship mother on this day. Tell the fast story. Perform the Aarti of Maa Durga by chanting mantras.
मासिक दुर्गाष्टमी पर मां दुर्गा की पूजा की जाती है. विधि-विधान से मां का पूजन किया जाए तो वे प्रसन्न होती हैं, भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं.मासिक दुर्गाष्टमी इस बार 2 फरवरी, रविवार को है. इस दिन मां का पूजन करें. व्रत कथा कहें. मंत्रों का जप करके मां दुर्गा की आरती करें.मां दुर्गा के विशेष मंत्र
#MasikDurgashtami2020 #MasikDurgashtamiMantra