भोपाल में बजट को लेकर सीएम कमलनाथ का बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि एमपी के बजट को लेकर हमारी अपेक्षा, उम्मीद और मांग है। मध्यप्रदेश को अधिक बजट में प्रावधान हो। पिछली साल की तुलना किसी हालात में एमपी का बजट कम नहीं होगा। मुख्यमंत्री ने बजट से उम्मीद जताई है कि पिछली बार की तुलना मे कम से कम 10 फीसदी ज्यादा मध्यप्रदेश को दिया जाएगा।