वेब सीरीज उरई जंक्शन का ट्रेलर रिलीज, जालौन में हुई है शूटिंग

2020-02-01 29

उत्तर प्रदेश में राजावत प्रोडक्शन बैनर तले बनाई जा रही वेब सीरीज उरई जंक्शन का ट्रेलर रिलीज किया गया। जिसका उद्घाटन वरिष्ठ पत्रकार केपी सिंह के द्वारा किया गया और सभी सम्मानित पत्रकार बंधु मौजूद रहे। फिल्म में मुख्य कलाकार अशोक देवरिया, विनोद चौहान, सागर गुप्ता, प्रियंका सैनी, नीरज कुमार, आर्य सोनू मौजूद रहे। वहीं सपोर्टिंग कलाकार चौरसी नरेश, सम्राट टीटू, सरस उजाला, आशीष, ऋषि, कृष्णा, रोशन, अनुरोध, आकाश, हैप्पी हैं। इस वेब सीरीज को आरटीओ द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसके डायरेक्टर सूर्या राजावत प्रोड्यसूर सुरेंद्र सिंह राजावत हैं। इसमें संगीत एसएस राजावत, गायक एसएस राजावत, डायलॉग लोरेक्स डुक्का, असिस्टेंट डायरेक्टर मैहर आरती हैं और यह जलौन में शूट की गई है। जिसकी थीम गैंगवार पर आयोजित है।


 

Videos similaires