जालौन- गाजे-बाजे के बीच निकली कलश यात्रा, श्रीराम महायज्ञ का हुआ शुभारंभ

2020-02-01 3

जालौन के महेवा के ग्राम खल्ला में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीराम महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। यात्रा में महिलाओं के साथ युवतियों ने भी हिस्सा लिया और गाजे-बाजे के बीच शोभा यात्रा निकाली गई। कथावाचक और आचार्य पंडित राजीव कान्त त्रिपाठी के निर्देशन में कलश यात्रा की तैयारियां हुई। इसके बाद मुख्य मार्गों से कलश यात्रा निकाली गई। जय श्री राम के जय घोष की गूंज हर तरफ सुनाई पड़ रही थी। जहां खल्ला गांव की माता रानी मंदिर से कलश यात्रा नून नदी तट पर पहुंची, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश यात्रा वापस यज्ञ स्थल पर पहुंची, जहां परिक्रमा के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापना की गई। इस दौरान महाराज श्री श्री 1008 महंत देव नारायण दास, महामंडलेश्वर गौरियापुर श्री श्री 1008 महंत राम करण दास, महाराज बड़ा स्थान कालपी श्री श्री 1008 महंत शिवपाल दास, महाराज जी जैनपुर श्री श्री 108 महंत आनंद दास महाराज, खलला खेरा संदीप विश्वकर्मा, श्री 108 गंगाराम महाराज हथना श्री श्री 108 महंत प्रतापपुरी महाराज के साथ कई महाराज मौजूद रहे।


 

Videos similaires