Tension has gripped Ashok Rajpath in Patna, Bihar after clashes broke out between two groups during the Saraswati idol immersion procession on Friday.More than 12 people, including four policemen, were injured in brick batting and four vehicles were set on fire in the state capital Patna, according to officials.
बिहार की राजधानी पटना में मूर्ति विसर्जन के दौरान जमकर बवाल हुआ. पटना विश्वविद्यालय के छात्रों और कुछ बाहरी उपद्रवियों के बीच में झड़प हो गई. इस दौरान करीब आधे घंटे तक दर्जनों राउंड गोलियां और बम चले। कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. इससे अशोक राजपथ पर लालबाग के पास भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी असामाजिक तत्वों ने फायरिंग और बम से हमला कर दिया
#Bihar #PatnaClash #SaraswatiIdolImmersion