अलवर: नाबालिग को 4 लोगों ने अगवाकर पहाड़ियों में दुष्कर्म किया, पिता ने आकर मुक्त कराया

2020-02-01 260

13-year-girl-abducted-and-ganraped-in-alwar-by-four-men

अलवर. राजस्थान के अलवर जिले में 4 युवकों ने एक नाबालिग लड़की को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म किया। किशोरी के पिता की शिकायत पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया। उसके बाद आरोपियों की तलाश में जुटी। एसएचओ जितेंद्र नावरिया ने बताया कि, साकिब पुत्र खुर्शीद निवासी अरंडका और उसके तीन साथियों ने किशोरी को अपहृत किया था। सामूहिक दुष्कर्म की वारदात 26 जनवरी को अंजाम दी गई थी।

Videos similaires