Masik Durgashtami 2020 : दुर्गाष्‍टमी व्रत कथा । Durga ashtami vrat katha । Boldsky

2020-02-01 254

मासिक दुर्गाष्टमी व्रत कथा सदियों पहले पृथ्वी पर असुर बहुत शक्तिशाली हो गए थे और वे स्वर्ग पर चढ़ाई करने लगे थे। उन्होंने कई देवताओं को मार डाला और स्वर्ग में तबाही मचा दी। ये सबमेंट सबसे अधिक सुरक्षित हैं महिषासुर था।तब उसका अंत करने के लिए भगवान शिव, भगवान विष्णु और भगवान ब्रह्मा ने शक्ति स्वरूप देवी दुर्गा को बनाया। हर देवता ने देवी दुर्गा को विशेष हथियार प्रदान किए। इसके बाद आदिशक्ति दुर्गा ने पृथ्वी पर आकर असुरों का वध किया।मां दुर्गा ने महिषासुर की सेना के साथ युद्ध किया और अंत में उसे मार दिया। उस दिन से दुर्गा अष्टमी का पर्व प्रारम्भ हुआ।

Monthly durgashtami fast story Centuries ago the Asuras became very powerful on the earth and they started climbing heaven. They killed many gods and caused havoc in heaven. These submissions are the most secure.Was Mahishasura.Then Lord Shiva, Lord Vishnu and Lord Brahma created Goddess Durga in the form of Shakti to end it. Each deity provided special weapons to Goddess Durga. After this, Adishakti Durga came to earth and killed the Asuras.Maa Durga fought with Mahishasura's army and eventually killed her. The festival of Durga Ashtami started from that day.

#DurgaAsthami2020 #DurgaAsthamiVratKatha