A Special CBI Court here Friday directed the CBI and the ED to file a status report in the Aircel-Maxis case against former Union minister and Congress veteran P Chidambaram and his son Karti. The court adjourned it indefinitely on 6 September. Today the hearing, in this case, is scheduled.
दिल्ली कोर्ट ने एयरसेल-मैक्सिस केस में पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम और उनके बेटे कार्ती चिदंबरम के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो और ईडी को नई स्टेट्स रिपोर्ट फाइल करने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने दो हफ्ते के भीतर स्टेटस रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है. इस मामले को कोर्ट ने अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया था. कोर्ट शुक्रवार से फिर से सुनवाई कर रही है.
#AircelMaxiscase #PChidambaram #CBI