मंदसौर: पंच कचेलिया क्षत्रिय तेली राठौर समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न

2020-01-31 3

मंदसौर जिले शामगढ में बसंत पंचमी के दिन पंच कचेलिया क्षत्रिय राठौर तेली समाज द्वारा द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में आसपास क्षेत्र के अलावा राजस्थान से भी कई लोग आए। इस सम्मेलन में 17 जोडे रहे जिन्होनें अग्नि को साक्षी मानकर फेरे लिए। वहीं तुलसी विवाह में गायत्री परिवार के माध्यम से विवाह संपन्न हुए। एक तुलसी विवाह, एक ब्राहमण कन्या विवाह भी हुआ। विवाह से पहले नगर में दुल्हा दुल्हन की नगर में यात्रा निकाली गई जो नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई सामुहिक विवाह स्थल पर पहुंची। मंच पर कई समाज के लोगों का सम्मान भी किया। सम्मेलन में समाज के लोगों की भारी भीड देखने को मिली।

Videos similaires