भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को शानदार फ़ील्डिंग करते हुए न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो को रन आउट किया। कीवी चेस के 12 वें ओवर में मुनरो ने शिवम दुबे की गेंद को मिड विकेट की तरफ मारा और एक डबल के लिए वापस जॉगिंग कर रहे थे। शार्दुल ठाकुर ने गेंद को सीमा से गेंदबाज की ओर फेंका, लेकिन गेंद केवल शॉर्ट मिड-विकेट पर कोहली तक पहुंच सकी। उन्होंने गेंद को कैच किया और स्ट्राइकर के छोर पर सीधा विकेट पर प्रहार किया।
यही नहीं, सूपर ओवर की आखिरी गेंद पर विराट कोहली ने चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई। पहले लग रहा था कि भारत यह मैच हार जाएगा क्योकिं न्यूजीलैंड को जीत के लिए आखिरी ओवर में सात रन चाहिए थे। यह ओवर शार्दुल ठाकुर ने किया। उन्होंने इस ओवर में महज छह रन दिए और मैच टाई करा दिया।