Ayushman Bharat Yojna बन गया इस परिवार के लिए काल

2020-01-31 505

बिहार के 17 साल के पंकज कुमार की 20 जनवरी को मौत हो गई. सरकार की आयुष्मान भारत-PMJAY में नाम दर्ज कराने के बावजूद एक साल से बोन मैरो ट्रांसप्लांट नहीं हो पाया था. बिना किसी जानकारी के उनके परिवार का नाम इस स्कीम में डाल दिया गया था लेकिन बाद में बताया गया इस स्कीम में एनीमिया के इलाज की सुविधा नहीं है.