कैराना: विद्युत विभाग ने चलाया बकायेदारों के खिलाफ अभियान, कई कनेक्शन काटे

2020-01-31 22

शामली के कैराना में विद्युत विभाग की टीम द्वारा 10 हजार रुपए से ऊपर बिल बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया। शुक्रवार को एसडीओ अतुल कुमार के निर्देश पर कैराना नगर के मोहल्ला खेलकलां वार्ड नंबर 21 में नोडल अधिकारी देवराज के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम ने बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया। नोडल अधिकारी देवराज ने बताया कि 10 हजार रुपए से ऊपर के बकायेदारों के खिलाफ यह अभियान चलाया गया हैं। जिनमें 12 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए हैं। इसके अलावा कुछ घरों में बिजली चोरी पकड़ी हैं। जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा बकायेदारों को 100 प्रतिशत सरचार्ज माफी की छूट दी जा रहीं हैं। जिसके लिए 31 जनवरी आखिरी तारीख हैं। उन्होंने बिजली के बकायेदारों से सरचार्ज स्कीम का लाभ लेकर बिल जमा करने की अपील की हैं। इस दौरान लाइनमैन मुबारिक, अरशद आदि मौजूद रहे।

Free Traffic Exchange

Videos similaires