शामली: पुलिस सुरक्षा के बीच अदा की गई जुमे की नमाज

2020-01-31 14

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ चल रहे विरोध-प्रदर्शनों के लेकर प्रशासन अलर्ट पर रहा। जुमे की नमाज के चलते जनपद और क्षेत्र में धार्मिक स्थलों के साथ मुख्य चौराहों व संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस और पीएसी बल तैनात रहा। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में शुक्रवार को एक बार फिर जुमे की नमाज के बाद किसी भी आशंका के मद्देनजर कस्बे व क्षेत्र को अलर्ट कर दिया गया। प्रशासन ने सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस और पीएसी की तैनाती कर दी थी। पुलिस अधीक्षक शामली विनीत जयसवाल भारी पुलिस बल के साथ लगातार कस्बे और क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों को सीएए के बारे में बैठक कर लोगों को जागरूक करने के साथ हीं उपद्रव करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात करते नजर आ। पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल ने बताया कि जमे की नमाज के दौरान कस्बे और क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। उपद्रव करने वाले लोगों को किसी भी हालत में बख्सा नहीं जायेंगा। ------

Free Traffic Exchange

Videos similaires