लुधियाना. लुधियाना जिले के रायकोट शहर में 4 बदमाशों ने धारदार हथियार के बल पर दुकानदार से साढ़े 3 लाख रुपए की लूट की वारदात सामने आई है। बताया जाता है कि बदमाशों ने पहले दुकान पर आकर घी का रेट पूछा और अचानक हथियार दिखा धमकी देनी शुरू कर दी। विरोध के बाद दो लोग दुकानदार को पकड़ लेते हैं और बाकी दो इधर-उधर तलाशी लेने के बाद पैसे वाला थैला लेकर चंपत हो जाते हैं। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई, वहीं बरहाल पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।