बॉलीवुड डेस्क. तापसी पन्नू की अगली फिल्म 'थप्पड़' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर की शुरुआत में तापसी को एक वकील के सामने बैठे हुए दिखाया जाता है जो उन्हें कहती है कि यह क़ानूनी नोटिस है आपको घर ले जाने के लिए जिसपर तापसी कहती हैं, मुझे नहीं जाना। इसके बाद वकील उनसे पूछती है-असली कहानी क्या है? क्या लड़के के घरवाले परेशान करते हैं? क्या उसका अफेयर है? क्या आपका अफेयर है? इन सबका जवाब तापसी न में देती हैं तो वकील कहती है-तो बस एक थप्पड़ फिर जिसका जवाब तापसी देते हुए कहती हैं-सिर्फ एक थप्पड़ लेकिन नहीं मार सकता। दरअसल, कहानी एक ऐसी लड़की की है जो पति के एक थप्पड़ से आहत होकर उसे तलाक देना चाहती है जिसकी भूमिका तापसी ने निभाई है। इस एक फैसले से उसकी जिंदगी में क्या बदलाव आते हैं, यही फिल्म में दिखाया जाएगा।