इंदौर. 12 सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार से बैंककर्मी दो दिवसीय हड़ताल चले गए हैं। जिस कारण तीन दिनों तक बैंकें बंद रहने से चेक क्लीयरिंग के साथ लेन-देन ठप रहेगा। ऐसे में कर्मचारियों को सैलरी और पेंशनरों को पेंशन 3 तारीख तक ही मिल पाएगी। हालांकि नेट बैंकिंग, मोबाइल बैकिंग और एटीएम इस दौरान चालू हैं। दरअसल बैंककर्मी वेतन बढ़ोतरी, फाइव डे वीक, पेंशन सहित अन्य मांगें पूरी नहीं होने से नाराज हैं। मांगें नहीं मानने पर कर्मचारियों ने 1 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है।