कैराना SDM अचानक पहुंची बाजार, कहा खुले में सामान बेचा तो होगी कार्यवाही

2020-01-31 39

कैराना एसडीएम मणि अरोडा ने पॉलिथीन और खुले में खाने का सामान बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के दौरान पॉलिथीन जब्त की गई। वहीं एसडीएम ने खुले में खाने का सामान बेचने वालों को कड़ी चेतावनी दी। एसडीएम मणि अरोडा चौंक बाजार पहुंची जहां परचून की दुकानों पर पॉलिथीन की जांच पड़ताल की। इस दौरान कुछ दुकानों पर एसडीएम ने 10 किलो पॉलिथीन जब्त करते हुए पॉलिथीन में सामान बेचने वाले दुकानदारों के नाम नोट कराएं। वहीं एसडीएम ने दुकानों के आगे सामान लगाकर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को भी चेतावनी दी हैं। इसके बाद एसडीएम ने करीब आधा दर्जन मेडिकल स्टोर पर पहुंचकर उनके लाइसेंस और अन्य दस्तावेज चेक किए। कुछ मेडिकल स्टोर पर लाइसेंस धारक से अन्य व्यक्ति मेडिकल स्टोर पर बैठे मिले। वहीं नगर के कांधला तिराहे पर मिठाई की दुकानों, होटलों एवं मीट की दुकानों पर पहुंचकर साफ-सफाई की व्यवस्था परखी। मिठाई की दुकानों पर कुछ जगह खुले में मिठाई और चाट बिकती मिली। जिसके बाद एसडीएम ने दुकानदारों को चेतावनी दी तथा खुले में सामान न बेचने को कहा। मीट की दुकानों पर पहुंचकर साफ-सफाई रखने के कड़े निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एक जगह फल की दुकान पर एक बच्चा बैठा मिला। एसडीएम मणि अरोरा ने बताया कि यह चाइल्ड लेबर एक्ट के खिलाफ हैं। उन्होंने बताया कि आगे से अगर उन्हें कोई ऐसा मामला मिलता है तो उस दुकान को सीज कर लिया जायेगा।

Videos similaires