Sharjeel Imam को चौराहे पर खड़ा करके मार देनी चाहिए गोली: संगीत सोम

2020-01-31 313

bjp-mla-sangeet-som-said-that-people-like-sharjeel-imam-should-be-shot-in-public

मेरठ। सरधना सीट से बीजेपी विधायक संगीत सोम ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रही महिलाओं पर बोलते हुए कहा, 'इनके पास कोई काम नहीं है। साथ ही उन्होंने इस बात की भी जांच कराने की मांग की कि इन प्रदर्शनों के लिए कैसे फंडिंग हो रही है।' वहीं, उन्होंने कहा कि शरजील इमाम जैसे लोगों को चौराहे पर खड़ा करके गोली मार देनी चाहिए।

Videos similaires