फर्रुखाबाद: गांव में न बिजली न इंटरनेट,बंधक बने बच्चों को छुड़ाने में UP पुलिस के सामने बड़ी चुनौती

2020-01-31 1

farrukhabad-no-electricity-no-internet-in-village-big-challenge-for-up-police-to-rescue-hostage

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में हैरान कर देनी वाली घटना सामने आई है। गांव के एक सनकी शख्स ने करीब 20 बच्चों को अपने घर में बंधकर बना लिया है । हत्या के दोषी सुभाष बाथम पैरोल पर जेल से बाहर आया था। गुरुवार को उसने अपनी बेटी के जन्मदिन के नाम पर बच्चों को घर पर बुलाया और फिर बंधक बना लिया। सुभाष खुद छत पर बैठकर फायरिंग कर रहा है।

Videos similaires