गंगा की सफाई अबतक नहीं करवाई जा सकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2014 के आम चुनाव में वाराणसी पहुंचकर बोले थे कि उन्हें ‘मां गंगा’ ने बुलाया है। उन्होंने अपने आपको ‘गंगा पुत्र’ भी कहते हैं। गंगा सफाई की मांगों को लेकर मेत्री सदन की एक सदस्य साध्वी पद्मावती पिछले 46 दिनों से अंशन पर बैठी हुई हैं।
गोन्यूज़ से बात-चीत में उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती वो इसी प्रकार अंशन जारी रखेंगी। साध्वी पद्मावती ने पिछले 46 दिनों से अन्न त्याग रखी हैं। देखिये गोन्यूज़ संवाददाता अंजलि ओझा ने साध्वी पद्मावती से बात की।
More news@ www.gonewsindia.com