Hindutva: आए उद्धव पहाड़ के नीचे, पूर्व CM फड़णवीस की तारीफ कर घर वापसी के दिए संकेत!

2020-01-30 10,211

hindutva-now-uddhav-came-down-from-mountain-by-praising-former-cm-fadnavis-given-sign-of-homecoming

बेंगलुरू। महाराष्ट्र में राजनीति एक बार फिर करवट लेने जा रही है। इसके साफ-साफ संकेत महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी मोर्चे की अगुवाई कर रहे मुख्यमंत्री उद्वव ठाकरे ने देने शुरू कर दिए हैं। उद्धव ने यह संकेत महा विकास अघाड़ी मोर्च के 100 दिन पूरे होने के बाद देने शुरू कर दिए हैं। मंत्रियों के साथ अयोध्या यात्रा की घोषणा करके उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में हिंदुत्व की राजनीति पर अपनी स्थिति स्पष्ट किया है।

Videos similaires