‘कश्मीर पंडितों का क्या?’ यह एक ऐसा सवाल है जो कई सालों से राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल किया जाताहै लेकिन इस सवाल के समाधान की ओर कभी भी कोई नहीं बढ़ा बल्कि इस सवाल से सिर्फ कश्मीरी पंडितों के जख्म हरे किए और मुसलमानों की खराब छवि को पेश किया. इस पूरे मुद्दे पर शिक्षक अनमोल टिक्कू से श्रृष्टि श्रीवास्तव की बातचीत.