गांव से बंदर भगाने के लिए भालू बने युवक

2020-01-29 635

शाहजहांपुर. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में सिकंदरपुर अफगान गांव के लोग बंदरों के आतंक से परेशान हैं। 5 हजार आबादी वाले इस गांव में करीब 10 हजार बंदर हैं, जो अब तक करीब 150 बच्चों पर हमलाकर उन्हें घायल कर चुके हैं। गांव वालों ने वन विभाग से बंदरों को पकड़वाने की गुजारिश की तो बजट की अनुपलब्धता का हवाला देकर प्रति बंदर 300 रुपए की डिमांड की गई। इसके बाद गांव वालों ने अपनी परेशानी से खुद निपटने की ठान ली। 1700 रुपए में भालू जैसी दो पोशाक खरीदी गई, जिसे दो युवक हर दिन दो-तीन घंटे पनहकर गांव में घूमते हैं। जिन्हें देखकर बंदर गांव छोड़कर भाग रहे हैं। ग्रामीणों का दावा है कि, बंदरों की संख्या में काफी कमी आई है।   

Free Traffic Exchange

Videos similaires