Aarey Car Shade पर कमेटी के रिपोर्ट के बाद क्या करेगी उद्धव सरकार? | Quint Hindi

2020-01-29 124

आरे कॉलोनी कार शेड को लेकर उद्धव सरकार की ही बनाई कमेटी ने कहा है कि कार शेड के लिए पुरानी जगह ही सही है. कमेटी ने कार शेड के काम पर लगी रोक को भी हटाने के लिए कहा है. लिहाजा कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद बीजेपी हमलावर हो गई है. बीजेपी ने पूछा है कि करोड़ों के नुकसान का जिम्मेदार कौन है?