20 करोड़ से होगा अन्नपूर्णा मंदिर का जीर्णोद्धार, मंत्री और सांसद हुए शामिल

2020-01-29 38

इंदौर के प्रसिद्ध अन्नपूर्णा मंदिर का जीर्णोद्धार 20 करोड़ की लागत से किया जाएगा। मंदिर के जीर्णोद्धार की शुरुआत भूमि पूजन के साथ हुई। इस मौके पर लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, सांसद शंकर लालवानी सहित बीजेपी और कांग्रेस के तमाम नेता भी मौजूद थे। वैदिक उच्चारण के बीच किए गए भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा गया कि माता की इच्छा के अनुसार इस मंदिर का निर्माण भव्य तरीके से किया जाएगा। दरअसल छह दशक पुराने अन्नपूर्णा माता मंदिर के जीर्णोद्धार की कवायद लम्बे समय से की जा रही थी लेकिन अब काम की शुरुआत हो पायी है। यहां जिस स्थान पर यज्ञशाला बनी है, उसे हटाकर वहां से नए मंदिर का निर्माण किया जाएगा। इसके निर्माण के बाद अन्नपूर्णा, कालका माता और मां सरस्वती की प्रतिमाओं को विराजित किया जाएगा। मंदिर के बाहर 55 फीट ऊंचा हाथी गेट वैसा ही रहेगा।

Videos similaires