अजीत अंजुम और विनोद कापड़ी ने सोशल मीडिया पर एक खुलासा किया है जो देश के एक बड़े टीवी चैनल के बड़े पत्रकार के बारे में था. इस बड़े पत्रकार पर आरोप था कि ये महिला ट्रेनी पत्रकारों को अश्लील मैसेज भेजता है और अनैतिक मांग करता है. खुलासा होते ही मीडिया जगत में हंगामा मच गया. अब सवाल ये कि क्या मीडिया में भी कास्टिंग काउच होता है?