कितनी बेबस और लाचार हो जाती है हमारे देश की आम जनता। अगर किसी मंत्री के पास थोड़ा सा भी समय है तो इन गरीबों की फरियाद सुनले। ये हमारे देश के सफाई कर्मचारी है जो हमारे घर व हमारे देश को साफ रखने में इनकी सबसे बड़ी भागीदारी होती है पर आज ये नौकरी पाने के लिये मुम्बई के #JJhospital में प्रतिदिन चक्कर लगाते रहते है पर अभी तक इनकी गुहार सुनने के लिए कोई नही आया।