झारखंड और बिहार से दिल्ली आए उमर वेस्य समाज के लोगो ने दिल्ली मे मिलन समारोह का आयोजन किया

2020-01-28 20

देश के 71 वें गणतंत्र दिवस मोके पर झारखंड,बिहार और उत्तर प्रदेश से दिल्ली आए उमर वेस्य समाज के लोगो ने दिल्ली सराईकाले ख़ान के मिलेनियम पार्क मे एक मिलन समारोह का आयोजन किया
इस समारोह मे दिल्ली ,गुड़गाव ,फ़रीदाबाद और गाजियाबाद से तमाम मोदी समाज के लोगो ने पूरे परिवार के साथ शामिल हुए और 26 जनवरी को इंजोय किया
साथ ही मोके पर दिल्ली उमर वेस्य समाज के संस्थापक हरेराम मोदी ,मंजीत गुप्ता ओर संतोष गुप्ता ने कहा इस तरह का आयोजन आगे भी होते रहेंगे ,लोग काम के तलाश मे अपनी जनम भूमि को छोड़ा है ,और इस तरह के आयोजन से उनको लगता है इस सहर में उनका कोई अपना है और इस समारोह में आकार आईशा लगता है की अपनों के बीच आ गया वहीं एसे मोके को बच्चो अपने ढंग से सेलिब्रेट किया देखे इसकी झलकिया

Videos similaires