येलो डायरी का गाना रब राखा हुआ रिलीज

2020-01-28 114

बॉलीवुड डेस्क. सोनी म्यूजिक इंडिया और इंडी अल्टरनेटिव पॉप बैंड "येलो डायरी' ने  हाल ही में अपना लेटेस्ट गाना "रब राखा " रिलीज़ किया है। येलो डायरी को उनके रॉक विथ पोएट्री के लिए जाना जाता है। 2018 में उनकी डेब्यू रिलीज़ मर्ज़ और इज़ाफ़ा की सफलता के बाद यह बैंड युवाओ के पसंदीदा बैंड में से एक बन गया। इतना ही नहीं आर. माधवन ,विशाल ददलानी , शिल्पा राव , अरमान मलिक जैसे सेलेब्स भी इनके फैन हैं। हिमांशु पारिख (म्यूजिक प्रोडक्शन ,कीबोर्ड, बैकिंग वोकल्स), राजन बत्रा (वोकल ,सॉन्ग राइटिंग), वैभव पाणि (गिटार), साहिल शाह (ड्रम) और स्टुअर्ट डकोस्टा (बेस)- इस बैंड के मेंबर हैं।