पहाड़ी इलाकों में फिर बर्फबारी, 5 नेशनल हाईवे समेत 233 सड़कें बंद

2020-01-28 232

शिमला. प्रदेश के ऊंचे इलाकों में सोमवार देर शाम से फिर बर्फबारी शुरू हो गई है। स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथोरिटी के अनुसार, बर्फबारी के कारण हिमाचल में 5 नेशनल हाईवे समेत 223 सड़कें बंद हैं। बिजली स्पलाई की 33 और पानी की सप्लाई की 9 योजनाएं अभी भी प्रभावित हैं।