दम्पति ने पुलिस जन सुनवाई में आत्मदाह का किया प्रयास

2020-01-28 147

इन्दौर - द्वारिकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाली दम्पति ने पुलिस जन सुनवाई में आत्मदाह का किया प्रयास , पुलिस की सतकर्ता के चलते दम्पति से केरोसिन और जहर की पुड़िया की जब्त , क्षेत्र में रहने वाला रसूखदार उनके मकान पर कब्जा करने की कर रहा था कोशिश , कई बार जनसुनवाई में गुहार लगाने के बाद भी नही हुई सुनवाई , इन्ही बातों से परेशान होकर की दम्पति ने जनसुनवाई में घासलेट डालकर आग लगाने की कोशिश , पुलिस ने दम्पति सहित दोनो बेटियों को पकड़ा और पूछताछ जारी।

Videos similaires