हरियाणा सरकार के शिक्षा मंत्री कंवर पाल बोले- 'हम भगवाकरण करने आए, जिन्हें आपत्ति हो.

2020-01-28 1,765

minister-kanwar-pal-says-we-ve-come-for-saffronisation

यमुनानगर। हरियाणा सरकार के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'देश की संस्कृति की रक्षा करने के लिए भगवाकरण बहुत जरूरी है।' उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को भगवा के साथ दिक्कत है। लेकिन वह सत्ता में भगवाकरण के लिए ही आए हैं। पूरे विश्व की 50 सभ्यताओं में से केवल एक मात्र हिंदू सभ्यता ही भगवाकरण से ही बची है।

यमुनानगर के आदिबद्री में हरियाणा सरकार की ओर से सरस्वती नदी की खुदाई का प्रोजेक्ट चल रहा है। यहीं पर तीन दिवसीय सरस्वती महोत्सव के कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान कंवरपाल गुर्जर ने अपने भाषण में कहा कि पूरे देश में भगवान का सम्मान त्याग और तप के कारण किया जाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान पीढ़ी को सरस्वती के बारे में जानकारी देना बहुत जरूरी है। सरस्वती नदी हमारे देश की प्राचीन धरोहर है, जिसके किनारे सभी वेदों और महापुराणों की रचना की गई है।

Videos similaires