क्रॉस विंड पब में चल रहा था हुक्का बार
2020-01-28
122
इंदौर. सोमवार रात प्रशासन ने जंजीरवाला चौराहा पर एक पब पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया गया। प्रशासन की टीम जब कार्रवाई के लिए पब के अंदर गई तब वहां करीब 50 युवक हुक्का पी रहे थे। टीम को देखते ही वे मौके से भाग निकले।