Sharjeel Imam: ‘देशद्रोही’ या Shaheen Bagh को बदनाम करने के लिए बलि का बकरा? | Quint Hindi

2020-01-27 2,632

ऊत्तर प्रदेश बिहार और दिल्ली जैसे कुछ रज्यो की पुलीस JNU स्टूडेंट शरजील इमाम की तलाश में लगी हुई हैं. और इन पर UAPA और सेडिशन जैसे क़ानूनों के तहत केस दर्ज किया गया है. कुछ मीडिया चैनल शरजील को देशद्रोही और आतंकवादी बता रहे हैं. इनके परिवार के कुछ लोगों को बिहार में पुलिस ने डीटेन भी किया.