गुरदासपुर. अभिनेता से राजनेता बने और फिर गुरदासपुर लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर सांसद चुने गए सनी देओल चुनाव के बाद रविवार को बैठक में शामिल होने गुरदासपुर पहुंचे हैं। आठ महीने में यह पहला मौका है, जब सनी देओल किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। ध्यान रहे कि बीते गुरदासपुर लोकसभा क्षेत्र में आते पठानकोट में सांसद के लापता हो जाने संबंधी पर्चे भी दीवारों पर चस्पा कर दिए गए थे। हालांकि उन्होंने एक वीडियो के जरिये इसका जवाब भी दिया था। रविवार को यहां पंचायत भवन में कड़ी सुरक्षा के बीच मीटिंग जारी है। मीडिया को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।