सांप और चमगादड़ के सूप से फैला 'कोरोना वायरस', जानिए बचाव का तरीका

2020-01-27 3

इस समय चीन सहित दुनियाभर में तेजी से फैलते कोरोना वायरस को लेकर दहशत का माहौल है. अब तक इससे 41 लोगों की मौत हो चुकी है..................जिसमें सबसे ज्यादा 26 लोगों की जान चीन में गयी है. 31 दिसंबर 2019 को चीन के वुहान प्रांत में पहला केस सामने आया था. 09 जनवरी को इस वायरस से मौत का पहला मामला सामने आया. अब तक इस वायरस से 1100 लोगों के पीड़ित होने की खबर है.

13 जनवरी को थाईलैंड में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया. 16 से लेकर 21 जनवरी तक जापान, दक्षिण कोरिया और ताइवान में कोरोना वायरस से पीड़ित लोग मिले. 17 से 20 जनवरी के बीच पहले तो चीन में दो और लोगों की मौत हो गयी.
#CoronaVirus
#China
#InternationalDisaster

Free Traffic Exchange