कांग्रेस से जुड़े सेवादल के पदाधिकारियों ने किया पदभार ग्रहण

2020-01-27 46

इंदौर में कांग्रेस से जुड़े सेवादल के पदाधिकारियों ने पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण समारोह में मध्य प्रदेश सरकार के चार मंत्री भी मौजूद रहे। राजवाड़ा से रैली के रूप में सेवा दल के नवनियुक्त पदाधिकारी कांग्रेस कार्यालय यानी गांधी भवन पहुंचे। उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी, गृहमंत्री बाला बच्चन, स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट और कृषि मंत्री सचिन यादव भी सेवा दल के इस कार्यक्रम में पहुंचे और सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी। वहीं सेवादल के नवनियुक्त अध्यक्ष चंद्रशेखर पटेल को अब नए सिरे से कांग्रेस की रीती नीतियों के प्रचार का जिम्मा सौपते हुए बेहद अनुशासित ढंग से सेवा दल के शिविर भी आयोजित करने की जिम्मेदारी सौपी गयी, ताकि संगठन को मजबूत किया जा सकें। पदभार ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

Videos similaires